Hello Friends आज मै अपने इस blog में उस सब्जी के गुणों के बारे में बताऊँगी | जो taste में तो बहुत अधिक कड़वी होती है | लेकिन अपने अंदर बहुत सारे गुण लिए होती है | उस सब्जी का नाम है करेला | करेले को english में Bitter Gourd बोलते हैं | ये करेला taste में तो बहुत कड़वा होता है लेकिन Health के लिए उतना ही अच्छा होता है | करेले का use करके अपनी बहुत सी health problem को आसानी से दूर किया जा सकता है | Amazing Benefits of Bitter Gourd(Karela) करेले में Vitamin A, Vitamin B, Vitamin C , Vitamin K, Iron, magnese, magnesium, copper, potassium , calcium आदि nutrients भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं |करेले में antioxidant ,antiinflamatory गुण पाये जाते हैं | करेले में कैलोरी बहुत कम होती है | करेले में इतने सारे पोषक तत्व होने के कारण ही करेला हमारी health के लिए बहुत अच्छा होता है | 1 . For Diabetes :- करेला अपने कड़वे गुण होने के कारण ही diabetes के patient के लिए बहुत अच्छा होता है | Diabetes के patient को करेले का ज...
Information About Health and Beauty, Tips of Health and Beauty using natural home remedies which we can find easily our home or nearby.