25 Incredible Amla Benefits, Uses And Its Side Effects Hello Friends, आज मैं अपनी इस post में आवँला के uses, benefits, side effects आदि के बारे में बताऊँगी | आँवला को gooseberry के नाम से भी जाना जाता है | आवँला इस धरती पर हम इंसानों के लिए एक अमृत के समान है | आँवले में vitamin C ,Calcium और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है | आँवले में vitamin C की मात्रा एक orange में मिलने वाले vitamin C से 20 गुना अधिक होती है | आँवले में मिलने वाला vitamin C उबलने या पकाने पर न तो कम होता है और न ही नष्ट होता है | इन सब के अलावा आँवले में फास्फोरस , vitamin A ,vitamin B complex, पोटैशियम आदि भी मिलता है | आँवले में antioxidant , antiviral, antibacterial, antiaging के गुण होते हैं | आँवले का उपयोग आयुर्वेद की दवाई बनाने में किया जाता है | आवँला हमारे सिर से लेकर पैरों के नाखूनों तक लगभग हर हिस्से में काम में आता है | 25 Incredible Amla Benefits, Uses And Its Side Effects आँवले को अनेक तरीकों से खाया जा सकता...
Information About Health and Beauty, Tips of Health and Beauty using natural home remedies which we can find easily our home or nearby.