Skip to main content

15 Amazing Benefits of Bitter Gourd(Karela)

Hello Friends आज मै अपने इस blog में उस सब्जी के गुणों के बारे में बताऊँगी | जो taste में तो बहुत अधिक कड़वी होती है | लेकिन अपने अंदर बहुत सारे गुण लिए होती है | उस सब्जी का नाम है करेला | करेले को  english  में Bitter Gourd बोलते हैं | ये करेला taste में तो बहुत कड़वा होता है लेकिन Health के लिए उतना ही अच्छा होता है | करेले का use करके अपनी बहुत सी health problem को  आसानी से दूर किया जा सकता है |

Amazing Benefits of Bitter Gourd(Karela)

Amazing Benefits of Bitter Gourd(Karela)

करेले में  Vitamin  A, Vitamin B, Vitamin C , Vitamin K, Iron, magnese, magnesium, copper, potassium , calcium   आदि nutrients भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं |करेले में antioxidant ,antiinflamatory गुण पाये जाते हैं | करेले में कैलोरी बहुत कम होती है | करेले में  इतने सारे पोषक तत्व होने के कारण ही करेला हमारी health के लिए बहुत अच्छा होता है |

1 .  For Diabetes :-

करेला अपने कड़वे गुण होने के कारण ही diabetes के patient के लिए बहुत अच्छा होता है | Diabetes के patient को करेले का जूस,  करेले की सब्जी  या फिर करेले को किसी भी रूप में  अपनी diet में शामिल करना चाहिए | और यदि कोई भी करेले का juice का सेवन कर रहा हो तो उसे सिर्फ एक कप ही करेले का जूस पीना चाहिए | क्योंकि करेले का जूस अधिक मात्रा में पीने से ये शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकता है | 

Diabetes का patient करेले को एक अलग तरह से भी use कर सकता है | इसमें रोगी को दो से तीन करेले को घिस कर प्लास्टिक से बने जूतों में भर लेना है | और फिर इन जूतों को पहन कर  walk करें और ये walk तब तक करनी है जब तक उन करेलों की कड़वाहट रोगी अपने मुँह के अंदर feel करने लगे | ये उपाय हफ्ते में तीन बार करने से diabetes के रोगी को काफी फायदा मिलेगा | 

2.  For Liver :-

करेले का juice liver के लिए एक तरह से tonic का काम करता है | Liver को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से करेले के जूस का सेवन करना चाहिए | जिससे liver स्वस्थ होकर सुचारु रूप से काम करने लगता है | 

3.  For Constipation :-

करेले में fibre पाया जाता है | जिस कारण से करेला constipation (कब्ज)की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक सिद्ध होता है | अतः जिनको भी constipation की problem रहती है | उन लोगों को करेले को अपनी diet में शामिल करना चाहिए | 

4. For Weight Loss :-

करेले में callories बहुत कम मात्रा में होती है | इसलिए करेला weight loss का एक अच्छा साधन होता है | अतः जो लोग अपने weight को लेकर काफी परेशान रहते हैं | उन्हें करेले की सब्जी या करेले के जूस को नियमित रूप से लेना चाहिए | इस प्रकार करेले का use करके अपने weight को control किया जा सकता है | 

5. For Asthma :-

सांस से सम्बन्धित बीमारी जैसे की asthma में भी करेले का सेवन करना फायदेमंद होता  है | Asthma के patient को एक कप करेले के रस में आधा चम्मच तुलसी का रस और एक छोटा चम्मच honey मिलकर पीना चाहिए | ऐसा नियमित रूप से करने पर अस्थमा के patient को काफी फायदा मिलता है | 

6.  For Kidney Stone :-

Kidney में होने वाली पथरी से छुटकारा पाने के लिए  भी करेले   का use करना अच्छा होता है | इसके लिए सुबह के समय खाली पेट नियमित रूप से एक कप करेले के जूस का सेवन करने से धीरे -धीरे पथरी टूट कर निकल जाती है | और kidney की सफाई भी अच्छी तरह से हो जाती है | जिससे kidney सुचारु रूप से अपने काम करने लगती है |

7.  For Blood :-

करेले का जूस नियमित रूप से पीने पर blood में इसका बहुत अच्छा effect देखने को मिलता है | इससे blood  purify हो जाता है | blood का circulation अच्छी तरह से होता है | और blood pressure control में रहता है | और blood में से ख़राब cholestrol की मात्रा कम हो जाती है | 

8. For Worms :-

करेले के कड़वे गुण के कारण ही  अगर किसी के intestine में worms (कीड़े )होते हैं |  तो वो भी  करेले  का जूस पीने से मर कर बाहर निकल जाते हैं | 

9. For Digestion :-

करेला हमारे digestive system (पाचन तंत्र )के लिए भी बहुत अच्छा होता है | करेले का उपयोग करने से पाचन तंत्र सही ढंग से काम करने लगता है | और करेले के उपयोग के कारण ही carbohydrate का digestion भी बहुत आसानी से हो जाता है | 

10. For Diarrhea :-

करेले के जूस का एक बहुत अच्छा उपयोग diarrhea  में भी किया जा सकता है | Diarrhea हो जाने पर करेले के एक कप जूस में काला नमक और थोड़ा पानी मिलाकर पीने से फायदा मिलता है | और इससे dihydration की problem भी दूर हो जाती है | 

11. For Immune System :-

करेले का जूस पीने से immune system improove हो जाता है | किसी किसी में जल्दी -जल्दी बीमार होने की problem होती है | ये सब immune system weak होने के कारण ही होता है | करेले का जूस नियमित रूप से पीने पर इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है | 

12.  For Heart :-

करेले का जूस पीने से blood में से sugar कम हो जाती है | और करेले का जूस blood में से bad cholestrol को भी कम करता है | इन कारणों की वज़ह से ही करेले का जूस heart के लिए अच्छा माना  जाता है | अतः करेले का जूस नियमित रूप से पीने पर heart attack को काफी हद तक रोका जा सकता है |

13. For Cancer :-

करेले में anti cancer property होती है | इसलिए करेले का सेवन सब्जी के रूप में या फिर करेले के जूस में जरूर करना चाहिए | क्योंकि करेला cancer cells के साथ fight करके उन्हें active होने से रोकता है | 

14. For Healing :-

करेला infection को फैलने से रोकता है | और करेले में healing property होती है | इसलिए करेला घाव को जल्दी भरने में सहायक होता है | 

15. For Skin :- 

 करेला blood को purify करता है | इसी  कारण से face पर होने वाले pimples ,acne ,dark spots आदि धीरे -धीरे करेले का जूस पीने से remove हो जाते हैं | और  करेला skin को wrinkle free  भी बनाता है | करेले के जूस को regular पीने से skin glow करने लगती है | 

तो ये थे  15 Amazing Benefits of Bitter Gourd(Karela)इस तरह से करेला हमारी health के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है | अतः करेले को अपनी diet में शामिल करके इससे होने वाले फायदों का लाभ उठायें | और एक healthy life जियें | 

Caution :-

करेले में अनगिनत गुण  पाए जाते हैं | लेकिन इन  सभी गुणों  का फायदा तभी हो सकता है | जब करेले का सेवन उचित मात्रा में किया जाये | करेले के जूस को कभी भी अधिक मात्रा में नहीं लेना चाहिए |  क्योंकि करेले के  जूस का सेवन अधिक मात्रा में करने पर पेट दर्द  और उल्टी जैसी  शिकायत  हो सकती है | और एक pregnant lady को करेले के जूस का सेवन बहुत ही सोच समझकर या doctor से consult करने के बाद ही करना चाहिए | क्योंकि करेले के जूस से pregnant lady  में premature labour pain  हो सकते हैं | 

                                  तो दोस्तों स्वस्थ खाओ, स्वस्थ रहो और स्वस्थ जियो | 

आपको मेरा ये blog कैसा लगा ? Comment box में comment करके जरूर बतायें | और अगर मेरा ये blog पसंद आये तो इसे like करें, subscribe करें , follow करें और अपने friends , family और relatives को share करना न भूलें ,धन्यवाद |
READ:-

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Best and Effective Home Remedies to Get Rid of Head Lice

Best and Effective Home Remedies to Get Rid of Head Lice Hello Friends, आज मैं अपने इस blog में Head lice   के बारे में लिख रही हूँ | जिस की वजह से अक्सर छोटे बच्चों की mothers बहुत परेशान रहती हैं |  बच्चे स्कूल में अपने friends के साथ अक्सर सिर से सिर मिलाकर बैठते हैं या साथ - साथ खेलते हैं | और इस तरह से जिस किसी के बालों में जुएँ होती हैं तो वो दूसरे बच्चे के सिर में आसानी से चली जाती हैं | अगर कोई अपने बालों की proper  care नहीं करते या बालों को सही ढंग से wash नहीं करते हैं तब भी Head Lice   की problem हो जाती है | और एक बार जुएँ हो जाने पर वो आसानी से नहीं जाती हैं एक बच्चे के सिर  में जुएँ होने पर घर के दूसरे बच्चों और दूसरे family memebers भी जल्द ही इसकी चपेट में आ जाते हैं | जुएं हो जाने पर सिर में बहुत तेज़ खुजली होती है |  कभी -कभी तो खुजली इतनी बढ़ जाती है | कि सिर में जख्म भी हो जाते हैं | घर के बाहर अगर बच्चा अपने सिर में खुजली करता है तो शर्मिन्दगी भी feel होती है | जुएँ बहुत तेजी से फैलती हैं | अर्थात  जो बड़ी जुएँ होती हैं...

Home Remedies For Weight Loss Without Exercise And Without Dieting

Home Remedies For Weight Loss Without Exercise And Without Dieting Hello Friends, आजकल मोटापा एक बहुत ही भयंकर समस्या का रूप लेता जा रहा  है | क्योंकि मोटापा आने पर और भी कई बीमारियाँ साथ में आ जाती हैं | इसलिए हर कोई चाहता है  की वो fit रहे | लेकिन एक बार weight बढ़ जाने पर उसे कम करना एक बहुत ही मेहनत का काम होता है | Weight बढ़ने के अनेक कारण हो सकते हैं | जैसे अधिक तला -भुना खाना , junk food खाना,सही समय पर न खाना ,overeating करना , खाना खाते ही सोना ,लेटना या बैठे रहना, पानी कम पीना , physical activity न करना आदि और भी बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से weight बढ़ना शुरू होता है तो बढ़ता ही चला जाता है | Weight कम करने के लिए  सबसे पहले दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है | क्योंकि अक्सर हम चाहते तो हैं की हमारा weight कम हो जाये पर उसके लिए कुछ करते नहीं हैं | और ये सोचते रहते हैं की कल से तो पक्का ही weight कम करने की लिए कुछ न कुछ जरूर ही करेंगे | Home Remedies For Weight Loss Without Exercise And Without Dieting लेकिन कभी - कभी weight कम करने को लेकर इतना ज्य...

How to Improve Eye Sight Naturally at Home?

How to Improve Eye Sight Naturally at Home? Hello Friends , आज कल देखा गया है कि छोटे -छोटे बच्चों को ही चश्मा लग गया है | पहले के समय में  बड़े -बुजुर्ग भी बिना चश्मे के ही अख़बार आदि पढ़ लिया करते थे | ये सब उनके अच्छे खान -पान की वजह से होता था | फिर कुछ समय बाद 70 - 80 की उम्र के ही लोगों को चश्मा लगता था |  परन्तु अब छोटे बच्चों की eyesight भी बहुत weak हो रही है | ये सब आधुनिक जीवन शैली के कारण हो रहा है | जिसमें हम अपने बच्चों को पैदा होते ही हर तरह के गैजेट उपलब्ध करा रहे हैं | कभी अपनी मर्जी से कभी बच्चों की ज़िद पर | आज के time में स्कूल से मिलने वाले home work ,कोई भी circular आदि सब कुछ online ही हो गया है | जिस वज़ह से बच्चा सारे दिन इन गैजेट से ही चिपका हुआ रहता है | कभी पढाई के बहाने ,कभी game खेलने और कभी time pass के लिए ,पूरा दिन बच्चा कभी mobile ,कभी laptop और कभी टीवी पर ही रहता है | How to Improve Eye Sight Naturally at Home? जिससे की इनसे निकलने वाली rays से बच्चों की eyesight दिन प्रतिदिन कमजोर ही होती जा रही हैं |इसके साथ -साथ बच्चों का outdo...