Skip to main content

10 Best Home Remedies to Cure Cold & Cough

10 Best Home Remedies to Cure Cold & Cough 

Hello Friends, सर्दी का मौसम आ गया है और सर्दी अपनी चरम सीमा पर पहुँच रही है | जरा सी लापरवाही से आप cold & cough (जुकाम और खाँसी ) का शिकार हो सकते हैं | एक बार cold & cough की problem होने पर ये आसानी से जाने का नाम नहीं लेती है | Cold & cough होने पर पूरा शरीर टूटने लगता है | अर्थात weakness feel होने लगती है |

Cold & Cough वैसे तो एक साधारण सी बीमारी होती है | लेकिन इस बीमारी के होने पर  किसी काम को करने का मन नहीं करता | घर के किसी एक family member को cold & cough होने पर बाकी member को भी इसके होने की सम्भावना बनी रहती है |

 छोटे बच्चे यदि घर में हों तो उन्हें तो बहुत जल्दी ही ये बीमारी लग जाती है |  क्योंकि छोटे बच्चों की रोग - प्रतिरोधक क्षमता कम होती है | इसलिए छोटे बच्चों को cold & cough से ग्रसित memeber से दूर ही रखना चाहिए |
 
10 Best Home Remedies to Cure Cold & Cough
          10 Best Home Remedies to Cure Cold & Cough 

Cold & cough इतनी बड़ी बीमारी नहीं होती है | की इसका घर पर उपचार  न हो सके | Cold & cough  होने पर थोड़ी सी सावधानियाँ और कुछ natural home remedies की सहायता से इससे बहुत जल्दी ही छुटकारा पाया जा सकता है

Natural Home Remedies to Cure Cold & Cough

मैं अपने इस blog में कुछ ऐसी ही simple और effective  home remedies share करुँगी | जिनका use करके cold & cough की problem से बहुत ही आसानी से  छुटकारा भी पा सकते हैं | और इन home remedies की सहायता से शरीर की रोग - प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी |

1. Turmeric For Cold & Cough

Turmeric(हल्दी ) में antiviral, anti-inflammatory, antiseptic, antioxidant और antibiotic गुण पाये जाते हैं | हल्दी हमारी kitchen में पाया जाने वाला एक गुणों का भंडार है | हल्दी का use करके cold  & cough  को  आसानी से दूर किया जा सकता है |

Cold & Cough होने पर एक गिलास दूध में एक चौथाई (1/4 ) चम्मच हल्दी व एक चम्मच गाय का देसी घी मिलाकर गर्म करें | फिर इस हल्दी वाले दूध को गर्म -गर्म ही sip करके पीयें |


2.  Warm Water For Cold & Cough

जब भी cold & cough की problem हो तो हमेशा गर्म पानी ही पीना चाहिए | क्योंकि गर्म पानी पीने से बंद नाक खुल जाती है | और सीने में जमा cough भी ढीला होकर निकल जाता है | 

गर्म पानी में सेंधा नमक डालकर गरारे करने से भी गले की खराश व खाँसी - ज़ुकाम में काफी आराम मिलता है | 

3.  Cinnamon For Cold & Cough

Cinnamon (दालचीनी ) की तासीर गर्म होती है | इसलिए cold & cough होने पर एक गिलास गर्म दूध में एक चौथाई चम्मच दालचीनी का powder मिलाकर पीना चाहिए | क्योंकि दालचीनी वाला दूध पीने से शरीर में गर्मी  आती है | जिससे खाँसी - ज़ुकाम से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है |

शहद में दालचीनी का powder मिलाकर सुबह -  शाम खाने से भी cold  & cough की समस्या से छुटकारा मिलता है | 

4. Spiced Tea For Cold & Cough

मसालेदार चाय (spiced tea ) पीने से cold & cough में काफी राहत मिलती  है | क्योंकि सभी मसाले  तासीर में गर्म होते हैं |
Spiced tea बनाने के लिए एक कप पानी में एक छोटा टुकड़ा अदरक का घीसें फिर उसमें कुछ तुलसी की पत्तियाँ , 1 /4  चम्मच काली मिर्च का powder और दो लौंग डालकर अच्छी तरह से पकायें | फिर उसमें अपने taste के अनुसार मीठा और दूध डालकर चाय को पका लें | फिर इस मसालेदार चाय को घूँट -घूँट करके पीएं

5. Ginger For Cold & Cough

सर्दी शुरू होते ही ginger (अदरक ) का use हमारी kitchen में होने लगता है | अदरक को चाय में , सब्जी में व अचार के रूप में खाना हमारी health के लिए अच्छा होता है | अदरक से शरीर में गर्मी का संचार होता है | 
  • अदरक को भून कर उसमें हल्दी लगाकर चूसने से खांसी में बहुत जल्दी ही आराम मिलता है | 
  • अदरक के रस में तुलसी का रस मिलाकर पीने से ज़ुकाम की problem से छुटकारा मिलता है | 
  • अदरक के एक टुकड़े में नमक लगाकर चबा -चबा कर खाने से खाँसी से राहत मिलती है | 
Ginger for Cold & Cough
Ginger for Cold & Cough

6. Desi Ghee For Cold & Cough

गाय का देसी घी भी cold & cough की problem होने पर  अच्छा माना जाता है | 
एक चम्मच गाय के देसी घी को गर्म करके उसमें आधा चम्मच honey व 1 /4  चम्मच हल्दी powder  मिलाकर खाने से cold & cough में फायदा होता है | 
बच्चों में खाँसी होने पर देसी घी को गर्म करके सीने पर मालिश करने से खाँसी में आराम मिलता है | और अंदर जमा हुआ बलगम भी बाहर आ जाता है | 


7. Jaggery For Cold & Cough

Jaggery यानि की गुड़, गुड़ की nature गर्म होती है | इसलिए सर्दियों में या cold & cough होने पर गुड व सौंफ की चाय पीना अच्छा होता है | 
गुड व सौंफ की चाय बनाने के लिए एक कप पानी में एक छोटी चम्मच सौंफ व एक छोटा टुकड़ा गुड का डालकर पकायें | जब गुड़ व सौंफ पानी में अच्छी तरह से पक जायें तब इसे गैस से उतार लें और फिर इसमें दूध डालें |  क्योंकि गुड़ की चाय में दूध डालकर उबालने पर दूध के फटने का डर होता है | 

8. Jeera For Cold & Cough

जीरे का उपयोग भी cold & cough में किया जा सकता है | Cold & cough के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा डालकर पकायें | और अगर आपको cold की problem है तो जीरे के गर्म पानी को पीयें | और अगर साथ में cough भी है तब जीरे के पानी को पीने के बाद जीरे को चबा -चबा कर खायें | या केवल cough की problem से ही परेशान हैं तो जीरे को ऐसे ही चबा - चबा कर खा लें | इससे आपको फायदा मिलेगा |


9. Garlic For Cold & Cough

Garlic (लहसुन ) में antiseptic, antibiotic गुण होता है | इसलिए garlic का use cold & cough में किया जाता है | 
 Cold & cough की problem से ग्रसित होने पर कुछ लहसुन की कलियों को छीलकर उन्हें देसी घी में भूनकर खाने से फायदा मिलता है |

10. Hot Soup For Cold & Cough

Cold & cough होने पर गर्म -गर्म सूप पीना  फायदेमंद होता है | प्याज, लहसुन, अदरक ,काली मिर्च और लौंग से बने सूप को पीने से गले की सूजन में आराम मिलता है ,बंद नाक खुल जाती है और  सीने में जमा cough (बलगम ) भी बाहर निकलने में मदद मिलती है | 


तो ये हैं 10 Best Home Remedies to Cure Cold & Cough इन सभी natural home remedies का use करके घर पर ही बहुत आसानी से cold & cough की समस्या से छुटकारा मिल सकता है | और इन home remedies की सहायता से immune system भी strong हो जाता है | 

आपको मेरा ये blog कैसा लगा? Comment box में comment करके जरूर बतायें | अगर मेरा ये blog पसंद आये तो इसे like करें, Share करें और ऐसे ही health और beauty से related post पढ़ने के लिए मुझे follow करें, धन्यवाद | 


Comments

  1. The winter season is going on cold and cough health issues are common...for these problems to get rid of this is very good idea.
    Thanks for sharing these remedies

    ReplyDelete
  2. Bahuta hi badiya home remedies for cold and cough ...Thank you for sharing simple but effective home remedies...

    ReplyDelete
  3. Thanks for sharing nice information with us. We have gone through whole article and gets excellent information.

    beauty tips

    beauty tips for hair

    ReplyDelete
  4. Thanks for sharing nice information with us. We have gone through whole article and gets excellent information.

    beauty tips

    beauty tips for hair

    ReplyDelete
  5. Thanks for sharing nice information with us. We have gone through whole article and gets excellent information.

    beauty tips

    beauty tips for hair

    ReplyDelete
  6. Thanks for your nice views. Please keep sharing these type of knowledge with us.
    foundation cream
    cosmetic shop
    bb cream price
    facial kit
    cosmetic products

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Best and Effective Home Remedies to Get Rid of Head Lice

Best and Effective Home Remedies to Get Rid of Head Lice Hello Friends, आज मैं अपने इस blog में Head lice   के बारे में लिख रही हूँ | जिस की वजह से अक्सर छोटे बच्चों की mothers बहुत परेशान रहती हैं |  बच्चे स्कूल में अपने friends के साथ अक्सर सिर से सिर मिलाकर बैठते हैं या साथ - साथ खेलते हैं | और इस तरह से जिस किसी के बालों में जुएँ होती हैं तो वो दूसरे बच्चे के सिर में आसानी से चली जाती हैं | अगर कोई अपने बालों की proper  care नहीं करते या बालों को सही ढंग से wash नहीं करते हैं तब भी Head Lice   की problem हो जाती है | और एक बार जुएँ हो जाने पर वो आसानी से नहीं जाती हैं एक बच्चे के सिर  में जुएँ होने पर घर के दूसरे बच्चों और दूसरे family memebers भी जल्द ही इसकी चपेट में आ जाते हैं | जुएं हो जाने पर सिर में बहुत तेज़ खुजली होती है |  कभी -कभी तो खुजली इतनी बढ़ जाती है | कि सिर में जख्म भी हो जाते हैं | घर के बाहर अगर बच्चा अपने सिर में खुजली करता है तो शर्मिन्दगी भी feel होती है | जुएँ बहुत तेजी से फैलती हैं | अर्थात  जो बड़ी जुएँ होती हैं...

Home Remedies For Weight Loss Without Exercise And Without Dieting

Home Remedies For Weight Loss Without Exercise And Without Dieting Hello Friends, आजकल मोटापा एक बहुत ही भयंकर समस्या का रूप लेता जा रहा  है | क्योंकि मोटापा आने पर और भी कई बीमारियाँ साथ में आ जाती हैं | इसलिए हर कोई चाहता है  की वो fit रहे | लेकिन एक बार weight बढ़ जाने पर उसे कम करना एक बहुत ही मेहनत का काम होता है | Weight बढ़ने के अनेक कारण हो सकते हैं | जैसे अधिक तला -भुना खाना , junk food खाना,सही समय पर न खाना ,overeating करना , खाना खाते ही सोना ,लेटना या बैठे रहना, पानी कम पीना , physical activity न करना आदि और भी बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से weight बढ़ना शुरू होता है तो बढ़ता ही चला जाता है | Weight कम करने के लिए  सबसे पहले दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है | क्योंकि अक्सर हम चाहते तो हैं की हमारा weight कम हो जाये पर उसके लिए कुछ करते नहीं हैं | और ये सोचते रहते हैं की कल से तो पक्का ही weight कम करने की लिए कुछ न कुछ जरूर ही करेंगे | Home Remedies For Weight Loss Without Exercise And Without Dieting लेकिन कभी - कभी weight कम करने को लेकर इतना ज्य...

How to Improve Eye Sight Naturally at Home?

How to Improve Eye Sight Naturally at Home? Hello Friends , आज कल देखा गया है कि छोटे -छोटे बच्चों को ही चश्मा लग गया है | पहले के समय में  बड़े -बुजुर्ग भी बिना चश्मे के ही अख़बार आदि पढ़ लिया करते थे | ये सब उनके अच्छे खान -पान की वजह से होता था | फिर कुछ समय बाद 70 - 80 की उम्र के ही लोगों को चश्मा लगता था |  परन्तु अब छोटे बच्चों की eyesight भी बहुत weak हो रही है | ये सब आधुनिक जीवन शैली के कारण हो रहा है | जिसमें हम अपने बच्चों को पैदा होते ही हर तरह के गैजेट उपलब्ध करा रहे हैं | कभी अपनी मर्जी से कभी बच्चों की ज़िद पर | आज के time में स्कूल से मिलने वाले home work ,कोई भी circular आदि सब कुछ online ही हो गया है | जिस वज़ह से बच्चा सारे दिन इन गैजेट से ही चिपका हुआ रहता है | कभी पढाई के बहाने ,कभी game खेलने और कभी time pass के लिए ,पूरा दिन बच्चा कभी mobile ,कभी laptop और कभी टीवी पर ही रहता है | How to Improve Eye Sight Naturally at Home? जिससे की इनसे निकलने वाली rays से बच्चों की eyesight दिन प्रतिदिन कमजोर ही होती जा रही हैं |इसके साथ -साथ बच्चों का outdo...