Tulsi is a Medicinal Plant
Hello friends, आज मैं अपने इस blog में उस plant के बारे में बताऊंगी जिस plant की पूजा की जाती है | और जो एक medicinal plant भी है |
वो पौधा तुलसी का पौधा है ये तुलसी का पौधा दो प्रकार का होता है | एक राम तुलसी और दूसरा श्याम तुलसी ,राम तुलसी का पौधा हल्के हरे रंग का होता है | जबकि श्याम तुलसी का पौधा गहरे हरे रंग का होता है |
इस श्याम तुलसी के पौधे में राम तुलसी के पौधे से ज्यादा औषद्यि गुण होते हैं | अतः हम इस तुलसी के पौधे का बहुत सी बिमारियों में use करके अपने आप को स्वस्थ रख सकते है ||
Tulsi is a Medicinal Plant |
Health Benefits Of Tulsi
हम सभी को तुलसी की पत्तियों का सेवन daily करना चाहिए | चाहे तुलसी की पत्तियों को चबाएं या फिर इन पत्तियों को अपनी चाय में डाल कर उसका फायदा उठाए | और इन तुलसी की पत्तियों को अपने नहाने के पानी में डालें या इनका पेस्ट बनाकर use करें |
For Fever
तुलसी के पौधे से हर तरह के fever को ठीक किया जा सकता है | चाहे वो typhoid ,malaria ,viral ,bacterial ,डेंगू या फिर थकान और ठण्ड के कारण से होने वाला ही fever क्यों न हो | इसके लिए 15 -20 तुलसी की पत्तियों के रस को गर्म करके उसमे honey या फिर गुड़ मिलाकर सुबह ,दोपहर और रात में एक -एक चम्मच लें |
Fever को कम करने के लिए तुलसी की पत्तियों के काढ़े का भी उपयोग कर सकते हैं | काढ़े को बनाने के लिए तुलसी की 15 -20 पत्तियां एक कप पानी में उबालें और उसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाये | फिर उसमे थोड़ा गुड़ मिला दें | इस तरह से काढ़ा बन जायेगा |
For Stomach
तुलसी की पत्तियों के रस से डायरिया और dysentry जैसी बिमारियों में काफी लाभ मिलता है |और ये तुलसी की पत्तियों का रस upset stomach को आराम देता है | इन तुलसी की पत्तियों का रस लेने से पेट के कीड़े भी बाहर निकल जाते हैं |
For Diabities
तुलसी की 10 से 15 पत्तियों को चबाने से blood sugar level कण्ट्रोल रहता है |
For Respiratory Problem
तुलसी की पत्तियों के अर्क में honey और अदरक का रस मिला कर लेने से bronchitis ,अस्थमा ,influenza ,cough व cold आदि बीमारियों में लाभ मिलता है |
For Teeth Disorder
तुलसी की पत्तियां दांतों के लिए भी बहुत लाभकारी होती हैं | इसके लिए तुलसी की पत्तियों को धुप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें और फिर उसमे सरसों का तेल मिलाकर अपने दांतों और gums (मसूड़ों )पर massage करने पर gums और दाँत strong होते हैं |
For Menstrual Problem
तुलसी का पौधा ladies में होने वाली problem से भी छुटकारा दिलाने में सहायक होता है | तुलसी की पत्तियों से irregular menstural cycle regular हो जाती है |
mensturation के समय बहुत ज्यादा रक्त स्राव भी कम हो जाता है | बहुत सी लेडीज में सफ़ेद पानी जाने की problem होती है | उस में भी तुलसी की पत्तियों के रस को शक्कर के साथ लेने से ये रोग ठीक होता है |
mensturation के समय बहुत ज्यादा रक्त स्राव भी कम हो जाता है | बहुत सी लेडीज में सफ़ेद पानी जाने की problem होती है | उस में भी तुलसी की पत्तियों के रस को शक्कर के साथ लेने से ये रोग ठीक होता है |
For Stone
तुलसी की पत्तियों के रस में शहद मिलाकर छः महीने लगातार लेने से शरीर के अंदर की पथरी टूट कर urinary tract के द्वारा बाहर निकल जाती है |
For Uric Acid
तुलसी की पत्तियों को चबाने पर uric acid का level कम होने में मदद मिलती है|
For Urine Problem
बहुत से बुजुर्गों में urine से related problem होती है जैसे की बूँद -बूँद करके urine paas होता है | उस रोग में भी तुलसी की पत्तियों का रस या फिर तुलसी का काढ़ा उपयोग में लाने से इस रोग में आराम मिल जाता है |
Other Health Benfits Of Tulsi Plant
- तुलसी की पत्तियाँ हमारे immune system को भी बढ़ाती हैं |
- तुलसी की पत्तियाँ कैंसर cells से fight करके उन्हें active होने से रोकती हैं |
- तुलसी की पत्तियाँ एक बहुत अच्छे mouth freshner का काम भी करती हैं |
- तुलसी की 12 पत्तियों को दिन में दो बार चबाने से stress कम होता है |
- तुलसी एक nerve tonic की तरह से काम करती है और ये memory को भी बढ़ाती है |
- तुलसी की पत्तियों का रस कान दर्द में ,सिर दर्द में और आँख की बिमारियों में भी काम में आता है |
Benefits Of Tulsi For Skin Disorder
तुलसी की पत्तियों का उपयोग हम अपनी skin पर भी अनेक तरह से कर सकते हैं |
- अगर किसी को शरीर के किसी हिस्से पर घाव हो जाये तो उसमे तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर लगाने से घाव धीरे -धीरे भरने लगता है |
- शरीर के किसी हिस्से पर किसी कीड़े के काट लेने पर भी इन तुलसी की पत्तियों का पेस्ट या फिर उसका रस निकल कर लगाने से आराम मिल जाता है |
- शरीर में दाद ,खाज और खुजली में भी तुलसी की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं |
- तुलसी की पत्तियों को चबाने से हमारा blood साफ़ होता है जिससे acne ,pimples और scars की problem दूर हो जाती है | जल्दी effect पाने के लिए तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर अपने face पर हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं |
- तुलसी की पत्तियों को चबाने और उसका पेस्ट अपने face पर लगाने से बढ़ती हुई उम्र की निशानी झुर्रियों को भी रोका जा सकता है |
Benefits Of Tulsi For Hair
हम अपने में बालों में भी तुलसी का use कर सकते हैं | अगर किसी के बालों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो तो उसे तुलसी की पत्तियों का पेस्ट या फिर तुलसी की पत्तियों का रस अपने बालों में लगाना चाहिए |और इसके नियमित उपयोग से डैंड्रफ की समस्या को दूर किया जा सकता है |और सिर में होने वाली खुजली भी बंद हो जाती है |
तुलसी का रस अपने बालों में लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का टूटना भी कम हो जाता है |
तो देखा दोस्तों आपने ये छोटा सा तुलसी का पौधा अपने आप में कितने चमत्कारिक गुण लिए हुए है | इसलिए इसे कहा जा सकता है कि Tulsi is a Medicinal Plant तो आज से ही इस अदभुत और पवित्र पौधे को अपने घर में लगाएं और इससे होने वाले फायदों का लाभ उठायें |
तो, दोस्तों स्वस्थ रहो ,स्वस्थ खाओ और स्वस्थ जियो |
आपको मेरा ये ब्लॉग कैसा लगा ?Comment box में comment करके जरूर बताएं | और अगर आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आये तो इसे like करें | और अपने friends , family और relatives को शेयर करें ,धन्यवाद |
Comments
Post a Comment