10 Best Home Remedies to Cure Cold & Cough Hello Friends, सर्दी का मौसम आ गया है और सर्दी अपनी चरम सीमा पर पहुँच रही है | जरा सी लापरवाही से आप cold & cough (जुकाम और खाँसी ) का शिकार हो सकते हैं | एक बार cold & cough की problem होने पर ये आसानी से जाने का नाम नहीं लेती है | Cold & cough होने पर पूरा शरीर टूटने लगता है | अर्थात weakness feel होने लगती है | Cold & Cough वैसे तो एक साधारण सी बीमारी होती है | लेकिन इस बीमारी के होने पर किसी काम को करने का मन नहीं करता | घर के किसी एक family member को cold & cough होने पर बाकी member को भी इसके होने की सम्भावना बनी रहती है | छोटे बच्चे यदि घर में हों तो उन्हें तो बहुत जल्दी ही ये बीमारी लग जाती है | क्योंकि छोटे बच्चों की रोग - प्रतिरोधक क्षमता कम होती है | इसलिए छोटे बच्चों को cold & cough से ग्रसित memeber से दूर ही रखना चाहिए | 10 Best Home Remedies to Cure Cold & Cough Cold & cough इतनी बड़ी बीमारी नहीं होती है | की...
Tips of Health and Beauty
Information About Health and Beauty, Tips of Health and Beauty using natural home remedies which we can find easily our home or nearby.