25 Incredible Amla Benefits, Uses And Its Side Effects
Hello Friends, आज मैं अपनी इस post में आवँला के uses, benefits, side effects आदि के बारे में बताऊँगी | आँवला को gooseberry के नाम से भी जाना जाता है | आवँला इस धरती पर हम इंसानों के लिए एक अमृत के समान है |आँवले में vitamin C ,Calcium और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है | आँवले में vitamin C की मात्रा एक orange में मिलने वाले vitamin C से 20 गुना अधिक होती है |
आँवले में मिलने वाला vitamin C उबलने या पकाने पर न तो कम होता है और न ही नष्ट होता है | इन सब के अलावा आँवले में फास्फोरस , vitamin A ,vitamin B complex, पोटैशियम आदि भी मिलता है |
आँवले में antioxidant , antiviral, antibacterial, antiaging के गुण होते हैं | आँवले का उपयोग आयुर्वेद की दवाई बनाने में किया जाता है | आवँला हमारे सिर से लेकर पैरों के नाखूनों तक लगभग हर हिस्से में काम में आता है |
25 Incredible Amla Benefits, Uses And Its Side Effects |
आँवले को अनेक तरीकों से खाया जा सकता है | आँवला एक मात्र ऐसा खट्टा फल होता है | जिसको दूध के साथ खाया जा सकता है |
आँवले को सब्जी या अचार के रूप में खाया जा सकता है | आँवले का मुरब्बा बनाकर ,आँवले की चटनी के रूप में भी आँवले को खाया जाता है |
आँवले का जैम और candy भी बनाई जाती है | और आँवले का जूस भी पीया जाता है इस तरह से अपने taste के अनुसार आँवले को किसी भी प्रकार से खा सकते हैं | आँवला हर रूप में हमारे शरीर को फ़ायदा ही देता है |
Amazing Health Benefits and Uses of Amla or Gooseberry
आँवला हमारे शरीर की अनेक बिमारियों में काम में आता है | अगर हम आँवले को सही मात्रा में सही समय पर खाते हैं | तो यह आँवला हमारे शरीर के लिए वरदान सिद्ध हो सकता है |
1. Amla For Weight Loss
आँवला weight loss करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है | Weight loss करने के लिए सुबह के समय तीन से चार आँवले को कच्चा ही खाली पेट खायें (eat amla empty stomach) या फिर इसका जूस बनाकर पीयें |
इसे खाने के बाद 40 -45 minute तक कुछ भी न खायें | ऐसा नियमित रूप से करने पर एक महीने के अंदर ही आपको असर दिखाई देने लगेगा |
इसे खाने के बाद 40 -45 minute तक कुछ भी न खायें | ऐसा नियमित रूप से करने पर एक महीने के अंदर ही आपको असर दिखाई देने लगेगा |
2. Amla For Immune System
आँवले को नियमित रूप से खाने पर immune system strong हो जाता है | अतः जिन लोगों को जल्दी -जल्दी बीमार होने की शिकायत होती है | उन लोगों को आँवले को अपनी diet में जरूर शामिल करना चाहिए | जिससे की उनकी immunity increase हो जाये और वो जल्दी -जल्दी बीमार होने से छुटकारा पा सकें |
3. Amla For Constipation
आँवला constipation (कब्ज )में भी कारगर सिद्ध होता है | क्योंकि आँवले में fibre की मात्रा काफी होती है | जिनको constipation की problem होती है उन लोगों को रात के समय dinner करने के बाद एक चम्मच आँवले का powder गुनगुने पानी से लेना चाहिए |
4. Amla For Bones
आँवले में कैल्शियम भरपूर मात्रा में मिलता है | जिस के कारण आँवले का सेवन करने पर bones, teeth और nails strong बनते हैं |
5. Amla For Digestion
आँवले को खाने से हमारा digestive system strong बनता है | जिससे की हमारा खाना आसानी से digest हो जाता है | और खाने के अच्छी तरह से digest होने के कारण पेट से सम्बन्धित होने वाली बिमारियों को आसानी से रोका जा सकता है |
6. Amla For Cholestrol
आँवला cholestrol की बीमारी में भी एक दवाई की तरह से काम करता है | आँवले के regular उपयोग से शरीर में बनने वाला bad cholestrol कम होता है | और good cholestrol की मात्रा बढ़ जाती है |
7. Amla For Diabities
आँवला diabities के patient के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है | क्योंकि आँवला शरीर में बढे हुए ग्लूकोज़ की मात्रा को कम करता है | लेकिन diabities के patient को आँवले को सब्जी ,चटनी या फिर आँवले के जूस के रूप में ही लेना चाहिए |
आँवले का मुरब्बा ,candy या जैम को avoid करना चाहिए | क्योंकि इन सब में शुगर की मात्रा काफी अधिक होती है |
आँवले का मुरब्बा ,candy या जैम को avoid करना चाहिए | क्योंकि इन सब में शुगर की मात्रा काफी अधिक होती है |
8. Amla For Respiratory System
आँवला साँस से related बिमारियों जैसे की asthma ,bronchitis आदि में भी काम में आता है | Asthma ,bronchitis जैसी बीमारी होने पर patient को सुबह -शाम एक चम्मच आँवले के रस में आधा चम्मच honey मिलाकर लेना चाहिए | आँवले को इस तरह लेने से साँस की इन बिमारियों में काफी राहत मिलती है |
9. Amla For Eyes
आँवला आँखों के लिए भी बहुत अच्छा होता है | जिन लोगों की eye sight weak होती है या फिर आँखों से related और दूसरी बीमारियां जैसे की आँखों का लाल होना ,आँखों में खुजली होना आदि होती हैं |
उन्हें अपनी daily routine में आँवले का सेवन करना चाहिए | क्योंकि आँवले में vitamin A पाया जाता है| जो हमारी आँखों के लिए बहुत अच्छा होता है |
इसलिए आँवले के नियमित रूप से खाने पर आँखों की रोशनी बढ़ने लगती है | और आँखों की अन्य problem से भी छुटकारा मिल जाता है |
उन्हें अपनी daily routine में आँवले का सेवन करना चाहिए | क्योंकि आँवले में vitamin A पाया जाता है| जो हमारी आँखों के लिए बहुत अच्छा होता है |
इसलिए आँवले के नियमित रूप से खाने पर आँखों की रोशनी बढ़ने लगती है | और आँखों की अन्य problem से भी छुटकारा मिल जाता है |
10. Amla For Bleeding Nose
आँवले की nature ठंडी होती है | इसलिए जिन लोगों को नाक से खून आने की problem होती है | उनके लिए आँवला खाना अच्छा रहता है |
11. Amla For Blood
आँवला blood के toxins को remove करके blood को purify करता है | आँवले में आयरन बहुत अधिक मात्रा में मिलता है | जिससे की blood में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है | इसलिए animic patient के लिए आँवला खाना अच्छा होता है |
12. Amla For Mental Health
आँवला खाने से mind sharp होता है | इसलिए students को आँवला अपनी diet में शामिल करना चाहिए | और जिन लोगों को alziemer अर्थात भूलने की बीमारी होती है | उन सभी लोगों के लिए आँवले का सेवन करना अच्छा होता है | क्योंकि आँवला खाने से mental health में सुधार होता है |
13. Amla For Kidney Stone
आँवला kidney में होने वाले संक्रमण को ख़त्म करता है | आँवले के लगातार सेवन करने से kidney में होने वाली पथरी भी टूट कर बाहर निकल जाती है |
14. Amla For Heart
आँवला खाने से heart की muscles strong बनती हैं | आँवला के regular प्रयोग से heart blood को अच्छी तरह से pump करता है | अर्थात heart pumping का काम सुचारु रूप से करने लगता है |
15. Amla For Menstural Cycle
आँवला ladies में होने वाली menstural cycle (मासिक धर्म )से related सभी problems जैसे की periods के समय बहुत अधिक दर्द ,periods का कम आना ,देर से आना या फिर रुक -रुक कर आना या फिर बहुत ज्यादा bleeding होना |
अर्थात periods की अनियमितता को दूर करने में कारगर सिद्ध होता है | अतः इन सब problems से छुटकारा पाने के लिए आँवले का जूस या आँवले को किसी भी रूप में लेना बहुत अच्छा होता है |
अर्थात periods की अनियमितता को दूर करने में कारगर सिद्ध होता है | अतः इन सब problems से छुटकारा पाने के लिए आँवले का जूस या आँवले को किसी भी रूप में लेना बहुत अच्छा होता है |
16. Amla For Reproductive System
आँवला ladies और gents दोनों में ही reproduction power (प्रजनन - शक्ति )को बढ़ाने की क्षमता रखता है | Ladies में आँवले के नियमित रूप से उपयोग में लेने पर अण्डाणु healthy और संख्या में अधिक बनते हैं |
उसी तरह से Gents में भी आँवले के निरन्तर प्रयोग से sperms count बढ़ते हैं और उनकी क्रियाशीलता भी बढ़ती है | इस प्रकार से आँवला काफी हद तक बांझपन को भी दूर करने में मददगार साबित होता है |
उसी तरह से Gents में भी आँवले के निरन्तर प्रयोग से sperms count बढ़ते हैं और उनकी क्रियाशीलता भी बढ़ती है | इस प्रकार से आँवला काफी हद तक बांझपन को भी दूर करने में मददगार साबित होता है |
17. Amla For Mouth Ulcers
आँवला हमारे पेट में बनने वाली गैस को खत्म करता है | पेट में बनने वाली गैस या पेट ख़राब होने पर ही मुँह में छाले होते हैं| इसलिए आँवले का जूस पीने से mouth ulcers (मुँह के छाले )को रोका जा सकता है |
अगर किसी को मुँह में छाले हो गए हैं तो उन्हें आँवले के जूस से दिन में दो बार कुल्ला करना चाहिए | ऐसा करने पर mouth ulcers में काफी आराम मिलता है |
अगर किसी को मुँह में छाले हो गए हैं तो उन्हें आँवले के जूस से दिन में दो बार कुल्ला करना चाहिए | ऐसा करने पर mouth ulcers में काफी आराम मिलता है |
18. Amla For Cancer
आँवला जूस कैंसर को होने से रोकता है | क्योंकि इसमें गैलिक एसिड ,ऐलागिक एसिड और अन्य फ्लेविनोइड्स होते हैं | जो कुछ प्रकार के कैंसर को होने से रोकने में मदद करते हैं |
आँवला जूस में antioxidant का level काफी high होता है | जो शरीर में free redicals की गतिविधि को कम करता है | और इस तरह से आँवला जूस कैंसर के होने की सम्भावना को कम करता है |
आँवला जूस में antioxidant का level काफी high होता है | जो शरीर में free redicals की गतिविधि को कम करता है | और इस तरह से आँवला जूस कैंसर के होने की सम्भावना को कम करता है |
19. Amla Benefits For Skin
आँवला हर बीमारी के साथ -साथ हमारी skin के लिए भी बहुत अच्छा होता है | आँवला skin की हर तरह की problem जैसे face पर wrinkles, scars, pigmentation ,acne , pimples का होना ,damaged skin ,dulln ess आदि को दूर करता है |
A. Wrinkle free Skin
आँवले में antiaging का गुण होता है | इसलिए आँवला जूस पीने से या फिर आँवले के regular सेवन करने से बढ़ती हुई उम्र के असर को अर्थात face पर पड़ने वाली fine lines या wrinkles को कम कर सकते हैं |
B. Glowing Face
आँवले का नियमित रूप से जूस पीने से skin की damaged cell repair होती है | जिससे हमारी skin soft और smooth हो जाती है | और skin की elasticity बनी रहती है | जिस से face glow करने लगता है |
C. Skin Fairness
जिन लोगों को skin fairness की चाहत होती है | उनके लिए भी आँवला काफी महत्वपूर्ण होता है | क्योंकि आँवला खाने से या आँवले का juice पीने से skin fair होने लगती है |
D. Remove Acne ,Scars And Pmples
Skin की problems जैसे scars ,acne ,pimples ,pigmentation आदि blood की impurities के कारण होती हैं | और आँवले में blood purifier का गुण होता है | इसलिए नियमित रूप से आँवला जूस पीने से इन सभी problems से छुटकारा मिल जाता है |
आँवला जूस में cotton balls dip करके भी अपने face पर scars, acne, pimples आदि पर लगा सकते हैं |और अपने face की इन problems को दूर कर सकते हैं |
20. Amla For Infection
आँवला में antibacterial और fungus से लड़ने की property होती है | जिस वजह से आँवला हर तरह के infection को cure करने में लाभकारी होता है |
Benefits of Amla for Hair And Skin |
21. Amla Benefits For Hair
आँवले के बालों में भी चमत्कारिक प्रभाव देखने को मिलते हैं | बालों कि हर problem जैसे बालों का झड़ना ,सफ़ेद होना ,रुसी (dandruff )आदि problem को दूर करने के लिए आँवले को खाना और अपने बालों पर लगाना दोनों ही तरह से आँवला फायदेमंद साबित होता है |
A. Hair Fall
Hair fall को रोकने के लिए आँवले को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें | आँवले को किसी भी रूप में खायें ,चाहे आँवले का मुरब्बा ,सब्जी ,चटनी आदि कुछ भी खायें या फिर आँवले का जूस पीयें |
इसके साथ -साथ Amla Powder को दही के साथ मिलाकर एक smooth paste बनायें | और उसे अपने बालों की root में अच्छी तरह से लगायें | और एक घंटे के बाद अपने बालों को normal पानी से wash करें |
इसके साथ -साथ Amla Powder को दही के साथ मिलाकर एक smooth paste बनायें | और उसे अपने बालों की root में अच्छी तरह से लगायें | और एक घंटे के बाद अपने बालों को normal पानी से wash करें |
B. White Hair
आँवले में बालों को काला करने की क्षमता होती है | आँवले के निरन्तर सेवन से असमय सफ़ेद हुए बाल काले होने लगते हैं | और आँवले के पाउडर को अपने बालों पर लगाकर भी बालों को काला किया जा सकता है |
बालों को काला करने के लिए Amla powder को रीठा और शिकाकाई के साथ हिना (मेहँदी)में मिलाकर रात भर के लिए एक लोहे की कढ़ाई में भिगोकर रख दें और अगले दिन उस आँवला मिश्रित हिना को अपने बालों में अच्छी तरह से apply करें |
दो से तीन घंटे के बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लें | ऐसा week में एक बार करें | और एक महीने के अन्दर ही अपने बालों को काला होते हुए देखें |
बालों को काला करने के लिए Amla powder को रीठा और शिकाकाई के साथ हिना (मेहँदी)में मिलाकर रात भर के लिए एक लोहे की कढ़ाई में भिगोकर रख दें और अगले दिन उस आँवला मिश्रित हिना को अपने बालों में अच्छी तरह से apply करें |
दो से तीन घंटे के बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लें | ऐसा week में एक बार करें | और एक महीने के अन्दर ही अपने बालों को काला होते हुए देखें |
- Natural Home Remedies to Get Black Hair
- 10 Natural Home Remedies to Get Rid of Dandruff Permanently and Quickly
- 10 Natural Golden Tips For Hair Care
C. Dandruff
बालों में से dandruff को remove करने के लिए आँवले के जूस से अपने बालों की scalp में अच्छी तरह से मालिश करें | और 40 - 45 मिनट के बाद अपने बालों को धो लें |
ऐसा हफ्ते में दो बार करें | और dandruff से छुटकारा पायें | इस तरह से आँवले का use करके अपने बालों को healthy ,काला, घना और लम्बा व मजबूत बनायें |
ऐसा हफ्ते में दो बार करें | और dandruff से छुटकारा पायें | इस तरह से आँवले का use करके अपने बालों को healthy ,काला, घना और लम्बा व मजबूत बनायें |
22. Amla For Urinary System
आँवला urinary system को दुरुस्त बना कर सुचारु रूप से काम करने के लिए बाध्य करता है | जिन लोगों को urine में जलन की शिकायत होती है | उन लोगों को आँवले का उपयोग करना चाहिए |
क्योंकि आँवला urine की जलन को खत्म कर देता है | और आँवले के साथ ही अपने पानी पीने की मात्रा को भी बढ़ा देना चाहिए |
क्योंकि आँवला urine की जलन को खत्म कर देता है | और आँवले के साथ ही अपने पानी पीने की मात्रा को भी बढ़ा देना चाहिए |
23. Amla As A Coolant
आँवले की प्रकृति ठंडी होती है | इसलिए गर्मियों के मौसम में आँवले का जूस पीने से आप अपने आपको तरोताजा रख सकते हैं | और ये आँवले का जूस ultra violet rays से भी बचाने का काम करता है |
24. Amla For Sore Throat
अगर आपका गला (throat )अक्सर ख़राब रहता है, तो आँवला आपके लिए एक अच्छा option है | आँवले के एक चम्मच रस में आधा चम्मच अदरक का रस और आधा चम्मच honey मिलाकर सुबह -शाम लेने से अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं |
25. Amla For Insomania
अक्सर लोगों में अनिंद्रा अर्थात नींद न आना के लक्षण देखने को मिलते हैं | और ये अनिंद्रा की स्थिति stress के कारण होती है | आँवले का use करने पर stress धीरे -धीरे कम होने लगता है |
stress free होने पर नींद अच्छी आने लगती है | और आँवले से insomania की problem दूर हो जाती है |
stress free होने पर नींद अच्छी आने लगती है | और आँवले से insomania की problem दूर हो जाती है |
How many amla to eat in a day?
इन तीन से चार आँवले को पूरे दिन में कैसे भी खा सकते हैं | और अगर बच्चों को आँवला देना हो तो एक से दो आँवले ही काफी होते हैं | व बहुत छोटे बच्चे के लिए आधा या फिर एक छोटा सा आँवला ही काफी होता है |
How to eat amla fruit?
आँवले का मुरब्बा ,सब्जी या चटनी कुछ भी बना कर खायें या आँवले का जूस बना कर पीयें |
आँवले का अगर जूस पीना हो तो दो चम्मच आँवले के जूस में चार चम्मच पानी मिलाकर पीना चाहिए | आँवले का जूस अगर fresh पीया जाये तो अच्छा ही है | और अगर आप उसे 10 -15 दिन के लिए store करना चाहते हैं तो वो भी करके रख सकते हैं |
Benefits of amla juice |
Recipe of Amla Juice
आँवले का जूस बनाने के लिए चार fresh आँवले को अच्छी तरह से धोकर छोटे -छोटे टुकड़ों में काट लें | और फिर इन टुकड़ों को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें |
इस बने हुए paste को एक साफ़ कपडे में से छान लें | इस तरह से आपको fresh juice मिल जायेगा | फिर आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार use कर सकते हैं |
इस बने हुए paste को एक साफ़ कपडे में से छान लें | इस तरह से आपको fresh juice मिल जायेगा | फिर आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार use कर सकते हैं |
Recipe of Amla Murabba
Ingridients :-
1 kg =Amla
1 kg =Sugar or According to your taste
Water quantity as required
1/2 spoon =Black Salt
1/2 spoon =cardamom (EIiaychi Powder )
Side Effects Of Amla or Gooseberry
इस तरह से आँवले का use करने पर आप काफी हद तक अपने आपको अनेक बीमरियों से दूर रख सकते हैं | लेकिन आँवला के इतने फायदे होने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है की आप इसे कितना भी खायें | क्योंकि अति हर चीज की बुरी होती है |
अगर आँवले को सही ढंग से नहीं खाया जाये तो इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं | आज मैं आप से आँवले के कुछ side effects share करने जा रही हूँ |
अगर आँवले को सही ढंग से नहीं खाया जाये तो इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं | आज मैं आप से आँवले के कुछ side effects share करने जा रही हूँ |
- आँवले में बहुत अधिक मात्रा में vitamin C मिलता है | इसलिए आँवला taste में बहुत खट्टा होता है | बहुत अधिक खट्टा होने के कारण ये आँवला उन लोगों को बिल्कुल नहीं खाना चाहिए जिन्हें hyperacidity की problem होती है | अर्थात जिनके शरीर में acid बहुत अधिक मात्रा में बनता है | क्योंकि आँवले का सेवन करने पर उनकी ये problem और भी बढ़ सकती है |
- आँवला शरीर में sugar की मात्रा को कम करता है | इसलिए आँवले को diabities के patient के लिए अच्छा माना जाता है | लेकिन diabities के जो patient पहले से ही sugar को कम करने की medicines ले रहे हैं | और आँवला खाना भी start कर देते हैं | तो उनकी sugar अचानक बहुत ज्यादा कम हो जाती है | जो diabities के patient के लिए अच्छा नहीं होता है | इसलिए diabitic को doctor की सलाह पर ही आँवले को खाना चाहिए |
- आँवले में fibre बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है | इसलिए आँवले को constipation (कब्ज)की problem के लिए अच्छा माना जाता है | अगर आप अपनी constipation की problem से छुटकारा पाने के लिए इसकी थोड़ी ज्यादा मात्रा ले लेते हैं | और पानी की मात्रा को नहीं बढ़ाते हैं तो constipation की problem दूर होने के बजाय और बढ़ सकती है | इसलिए आँवले का use करने पर थोड़ा अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए |
- आँवले की nature ठंडी होती है | इसलिए जिस किसी को सर्दी -खाँसी या जुकाम की समस्या अक्सर रहती है | उन्हें बहुत सोच -समझकर आँवले का use करना चाहिए | या जिन्हें सर्दी -खांसी हो रही हो तो उन्हें सर्दी -खांसी ठीक होने के बाद ही आँवला खाना चाहिए और अगर पहले से आँवला खा रहे हैं तो उस समय आँवला खाना बंद कर देना चाहिए |
- अगर किसी को hypertension की problem है | या फिर kidney में संक्रमण की problem हो तो उन्हें आँवले का अचार या candy नहीं खाना चाहिए | क्योंकि अचार और candy में preservative का use किया जाता है | जो hypertension और kidney की problem को बढ़ा सकता है | आँवले के अचार में बहुत ज्यादा नमक होता है | जिससे सोडियम की मात्रा अधिक होने से kidney का संक्रमण बढ़ जाता है और अधिक नमक hypertension की भी problem को बढ़ाता है |
- कच्चे आँवले का use करने पर बार -बार urine pass करना पड़ता है | जिससे की body में पानी की कमी हो सकती है | और आँवले में vitamin C अधिक होने के कारण Urine में जलन भी हो सकती है | इसलिए कच्चे आँवले का use करने पर अपने पानी पीने की quantity को बढ़ा देना चाहिए |
- अगर किसी को आँवला खाने पर abdominal pain, upset stomach, skin में redness, खुजली या फिर vomiting जैसा feel हो उन लोगों को आँवले का use बंद कर देना चाहिए | इसका मतलब उन्हें आँवले से allergy है |
- अगर कोई भी heart या किसी भी दूसरी बीमारी के लिए medicines ले रहे हैं तो उन्हें अपने doctor से consult करके ही आँवले का use करना चाहिए | क्योंकि आँवला medicines के साथ reaction कर सकता है | और उस स्थिति में आँवले का सेवन करना safe नहीं होगा |
तो ये थे 25 Incredible Amla Benefits, Uses And Its Side Effects इस तरह से अगर आप आँवले के Benefits, uses और इसके side effects को ध्यान में रख कर आँवले का use करेंगे | तो निश्चित रूप से ही आप आँवले से होने वाले amazing benefits का लाभ उठा सकेंगे |
स्वस्थ खाओ ,स्वस्थ रहो और स्वस्थ जियो |
आपको मेरा ये blog post कैसा लगा ?Comment box में comment करके जरूर बतायें | और अगर आपको मेरा ये blog post पसंद आये तो इसे अपने friends, family, और relatives को share करना न भूलें , धन्यवाद |
स्वस्थ खाओ ,स्वस्थ रहो और स्वस्थ जियो |
आपको मेरा ये blog post कैसा लगा ?Comment box में comment करके जरूर बतायें | और अगर आपको मेरा ये blog post पसंद आये तो इसे अपने friends, family, और relatives को share करना न भूलें , धन्यवाद |
I simply wanted to write down a quick word to say thanks to you for those wonderful tips and hints you are showing on this site.
ReplyDeleteamla juice
Thanks
Deleteamla benefits - The regular use of Amla fruit can strengthen digestion, absorption, and assimilation of food.
ReplyDeleteThanks for sharing nice information with us. We have gone through whole article and gets excellent information.
ReplyDeletebeauty tips
beauty tips for hair