10 Natural Home Remedies to Get Rid of Dandruff Permanently and Quickly
Hello Friends, हम सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता है | इसलिए हम चाहते हैं कि हमेशा हमारे बाल अच्छे दिखे हैं | लेकिन कई बार हमारे बालों में अनेक तरह की problem हो जाती हैं जैसे बाल झड़ना ,बाल रुखे होना ,बालों का असमय सफ़ेद होना और बालों में dandruff का होना आदि | आज मै अपने blog में बालों में होने वाली dandruff के बारे में बताऊँगी |Dandruff को रुसी व फ्यास भी बोला जाता है | Dandruff दो प्रकार की होती है | एक तो वो जो बालों से powder की तरह झड़ती रहती है | जिससे हमें दूसरों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है | और दूसरी तरह की dandruff सिर में scalp से एक परत की तरह चिपकी हुई रहती है |
दोनों ही तरह की dandruff बालों के लिए नुकसानदायक होती है | लेकिन scalp से परत की तरह चिपकी हुई dandruff दीमक की तरह बालों की जड़ों को खोखला कर देती है | जिससे बालों का टूटना शुरू हो जाता है | Dandruff के कारण सिर में असहनीय खुजली भी होने लगती है |
10 Natural Home Remedies to Get Rid of Dandruff Permanently and Quickly
|
बालों में dandruff के कई कारण हो सकते हैं जैसे बालों में इन्फेक्शन होना ,बालों में नमीं की कमी होना ,बालों की अच्छी तरह से सफाई न करना आदि |
How to Remove Dandruff Quickly?
मैं अपने blog में बालों से dandruff (रुसी )को दूर करने के लिए कुछ home remedies share करुँगी | जिनके use से न सिर्फ dandruff ही दूर होगी बल्कि बाल बहुत silky, soft व smooth भी बन जायेंगे |
1. Aloe Vera For Dandruff
Aloe vera की एक leaf लेकर उसे अच्छी तरह से धो लें | फिर उस leaf में से fresh एलोएवेरा gel निकाल लें | इस एलोएवेरा gel से अपने सिर की scalp में अच्छी तरह से massage करते हुए अपने सारे बालों में ऐलोवेरा gel को लगा लें | और एक से दो घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दे | उसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें |
READ THIS :- Benefits of Aloe Vera for Our Health, Skin and Hair
2. Tulsi For Dandruff
तुलसी का plant एक medicinal property वाला plant होता है | इसलिए तुलसी की पत्तियों का use dandruff को दूर करने के लिए कर सकते हैं | Dandruff के लिए तुलसी की पत्तियों का paste बनाकर या तुलसी की पत्तियों का रस निकाल कर scalp में अच्छी तरह से massage करें व आधे घंटे के बाद अपने बालों को धो लें |
MUST READ :- Tulsi is a Medicinal Plant
3. Cumin Seeds (Jeera ) For Dandruff
एक से डेढ़ चम्मच जीरे को एक गिलास पानी में भिगोकर अच्छी तरह से पकायें | जब पानी आधा हो जाये तब तक इसे पकायें | पानी को इतना ठंडा कर लें की वो हल्का गुनगुना रहे | फिर इस जीरे के पानी से अपने सिर की scalp में अच्छी तरह से massage करें | और एक घंटे के बाद सिर को धो लें |
READ THIS:- Jeera(Cumin Seeds) ke Bemisal Fayde
4. Multani Mitti For Dandruff
अपने बालों की length के according मुल्तानी मिटटी लेकर उसमें टमाटर का रस मिलाकर एक hair mask बना लें | फिर इस hair mask को अपने सिर की scalp में लगाते हुए सारे बालों में apply करें | और 40 - 45 मिनट के बाद अपना सिर धो लें | इस hair mask से dandruff दूर होने के साथ -साथ बाल बहुत silky और smooth भी हो जाते हैं |
5. Amla For Dandruff
दो -तीन आंवलों को या अपनी जरूरत के अनुसार आंवलों को लेकर उनका जूस निकाल लें | फिर इस आंवला के जूस को cotton ball की सहायता से scalp में massage करते हुए लगायें | और 45 मिनट के बाद अपने सिर को धो लें | ऐसा करने पर dandruff भी दूर होती है व असमय सफ़ेद हुए बाल भी काले और घने होने लगते हैं |
READ THIS ALSO:- 25 Incredible Amla Benefits, Uses and Its Side Effects
6. Curd For Dandruff
आधी कटोरी दही लेकर उसमें दो चम्मच मेथी पाउडर मिला लें | फिर इस दही -मेथी से बने paste को अपने scalp में massage करते हुए लगाकर सारे बालों में लगा लें | एक घंटे के लिए इस paste को ऐसे ही लगा रहने दें | फिर एक घंटे के बाद अपना सिर धो लें | इससे dandruff तो दूर होगी ही साथ में बालों का झड़ना भी बंद होगा और बाल बहुत soft भी हो जायेंगे |
Curd for Dandruff |
7. Neem Leaf For Dandruff
नीम की कुछ पत्तियों को पानी में भिगोकर उनका paste बना लें | इस paste को अपने saclp में लगाकर 45 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें | इसके बाद अपने सिर को अच्छी तरह से धो लें | नीम की पत्तियों के इस पेस्ट से dandruff और scalp का infection सब दूर हो जाता है |
READ THIS:- Neem Tree is a Miracle Tree
8. Bottle Gourd(Lauki) For Dandruff
लौकी को घिस कर उसका जूस निकाल लें | अब दो चम्मच लौकी के जूस में एक चम्मच निम्बू का रस अच्छी तरह से मिला लें | फिर इस जूस के मिश्रण से अपने scalp में अच्छी तरह से massage करें | और 20 - 25 मिनट के बाद अपने सिर को धो लें | ऐसा करने से dandruff की problem से छुटकारा मिल जाता है |
READ THIS:- Bottle Gourd(Lauki) ke Bemisal Fayde
9. Gram Flour (besan ) For Dandruff
दो चम्मच बेसन लेकर उसमें एक चम्मच दही व एक चम्मच निम्बू का रस अच्छी तरह से मिला लें | अब इस paste को अपने scalp में अच्छी तरह से लगायें | और 20 - 25 मिनट के बाद अपने सिर को अच्छी तरह से wash कर लें | इस paste से dandruff भी दूर होती है और बाल silky, soft व shiny बनते हैं |
10. Coconut Oil For Dandruff
नारियल का तेल scalp की dryness को दूर करके उसे moisturise करता है | dandruff को दूर करने के लिए अपने बालों की length के अनुसार नारियल का तेल लें और उसे हल्का गर्म कर लें | फिर इसमें एक चम्मच निम्बू का रस मिला लें | अब इस हल्के गुनगुने नारियल के तेल से अपने scalp में अच्छी तरह से massage करें | और आधे घंटे के बाद किसी माइल्ड shampoo से अपने बालों को धो लें |
ये सभी home remedies dandruff को दूर करने में help करती हैं | लेकिन best result प्राप्त करने के लिए इन सभी remedies को week में दो से तीन बार use करें | इन home remedies से dandruff व dandruff से होने वाली खुजली में बहुत फायदा मिलता है |
तो ये हैं 10 Natural Home Remedies to Get Rid of Dandruff Permanently and Quickly इन home remedies का use करके quickly और permanently dandruff से छुटकारा पाया जा सकता है |
आपको मेरा ये blog कैसा लगा? Comment box में comment करके जरूर बतायें | अगर मेरा ये blog पसंद आये तो इसे like करें , share करें और ऐसे ही health और beauty से related post पढ़ने के लिए मुझे follow करें ,धन्यवाद |
nice tips, very informative tips
ReplyDeleteThanks for sharing nice information with us. We have gone through whole article and gets excellent information.
ReplyDeletebeauty tips
beauty tips for hair
Thanks for sharing nice information with us. We have gone through whole article and gets excellent information.
ReplyDeletebeauty tips
beauty tips for hair
Thanks for your nice views. Please keep sharing these type of knowledge with us.
ReplyDeletefoundation cream
cosmetic shop
bb cream price
facial kit
cosmetic products