Hello Friends, आज के time में atmosphere बहुत ही polluted हो चुका है | जिसका सीधा -सीधा असर हमारे बालों पर होता है | और तो और हमारा रहन -सहन और खाना -पीना भी काफी हद तक बदल चुका है | जिसकी वजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के साथ बालों की समस्या हो रही है | हर कोई चाहे ladies हों या फिर gents सभी अपने बालों की देखरेख को लेकर काफी परेशान रहते हैं | इसी परेशानी के चलते हम महंगे -महंगे shampoo ,conditioner का use करते हैं | लेकिन उससे भी कोई ख़ास फर्क देखने को नहीं मिलता है | सिर्फ हमारे पैसे ही waste होते हैं |
आज मैं अपने इस blog में hair care के कुछ ऐसे natural golden tips शेयर करुँगी | जिनका use करके हम अपने पैसों और बालों दोनों को ही बचा सकते हैं | और अपनी बालों की समस्याओं का भी निदान कर सकते हैं |
Natural Golden Tips For Hair Care |
आज मैं अपने इस blog में hair care के कुछ ऐसे natural golden tips शेयर करुँगी | जिनका use करके हम अपने पैसों और बालों दोनों को ही बचा सकते हैं | और अपनी बालों की समस्याओं का भी निदान कर सकते हैं |
10. Natural Golden Tips For Hair Care
ये जो Golden tips मैं आपके साथ share करने जा रही हूँ | अगर इनका use नियमित रूप से किया जाये तो निश्चित रूप से ही हम अपनी पसंद के अनुसार जिस तरह के बाल हम चाहते हैं | वैसे ही हम अपने बालों को पा सकते हैं |
1. Oil Massage For Hair Care
जिस तरह से हमारे शरीर को पोषण की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार से हमारे बालों को भी पोषण की आवश्यकता होती है | अगर हम अपने बालों को उचित मात्रा में पोषण दें तो हमारे बालों में नयी जान आ जाती है अर्थात हमारे बाल shine करने लगते हैं |
अपने बालों को पोषित करने के लिए हमें अपने बालों में तेल से अच्छी तरह से regularly massage करनी चाहिए | वैसे तो किसी भी oil का use हम अपने बालों में कर सकते हैं | पर कुछ oil हमारे बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं |
अपने बालों को पोषित करने के लिए हमें अपने बालों में तेल से अच्छी तरह से regularly massage करनी चाहिए | वैसे तो किसी भी oil का use हम अपने बालों में कर सकते हैं | पर कुछ oil हमारे बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं |
Almond Oil
Almond Oil में vitamin E भरपूर मात्रा में होता है | अगर बालों में almond oil से हल्के हाथों से massage करें | तो बालों की vitamin E की कमी को पूरा करके बालों को पोषित कर सकते हैं |
Coconut Oil
अगर किसी के बाल बहुत अधिक dry हों तो उन्हें coconut oil से रात के समय अपने बालों में scalp से tip तक अच्छी तरह से मालिश करें और अगले दिन किसी mild shampoo से अपने बालों को धोयें | ऐसा करने से बाल बहुत soft ,smooth और silky हो जाते हैं |
Olive Oil
Olive oil को हल्का सा गुनगुना करके बालों की massage करने पर बाल silky और चमकदार बनते हैं |
Mustard Oil
Mustard oil यानी की सरसों का तेल ये हमारे बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है | सरसों के तेल से बालों में massage करने पर बालों का झड़ना रुक जाता है
बाल धीरे -धीरे घने और काले हो जाते हैं | और बालों की लम्बाई भी बढ़ती है | पुराने समय में हमारी दादी -नानी इसी सरसों के तेल का use करती थी | और बालों में होने वाली हर समस्या से दूर रहती थी|
बाल धीरे -धीरे घने और काले हो जाते हैं | और बालों की लम्बाई भी बढ़ती है | पुराने समय में हमारी दादी -नानी इसी सरसों के तेल का use करती थी | और बालों में होने वाली हर समस्या से दूर रहती थी|
2. Homemade Shampoo
Homemade shampoo का use करके बालों की सही ढंग से care की जा सकती है |
Homemade shampoo को बनाने के लिए अपने बालों की length के according रीठा, शिकाकाई ,आवँला ,ब्राह्मी ,भृंगराज और hibiscus (गुडहल के फूलों का पाउडर)को एक समान मात्रा में लेकर पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें |
और next day अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें | या फिर इन सब ingridients को लेकर पानी में मिलाकर एक उबाल लगाकर instant शैम्पू बनाकर use करें |
Homemade shampoo को बनाने के लिए अपने बालों की length के according रीठा, शिकाकाई ,आवँला ,ब्राह्मी ,भृंगराज और hibiscus (गुडहल के फूलों का पाउडर)को एक समान मात्रा में लेकर पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें |
और next day अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें | या फिर इन सब ingridients को लेकर पानी में मिलाकर एक उबाल लगाकर instant शैम्पू बनाकर use करें |
3. Homemade Conditioner
Homemade conditioner का use करके हम अपने बालों को एक smooth और soft texture दे सकते हैं |
Homemade conditioner के लिए नारियल का अपने बालों की length के according पेस्ट बनायें | और उसे अपने बालों पर अच्छी तरह से apply करें | और 30 -40 मिनट के बाद अपने hair wash करें
Homemade conditioner के लिए नारियल का अपने बालों की length के according पेस्ट बनायें | और उसे अपने बालों पर अच्छी तरह से apply करें | और 30 -40 मिनट के बाद अपने hair wash करें
4. Curd For Hair Care
Curd हमारे बालों के लिए बहुत अच्छी होती है | Curd एक तरह से बालों के लिए tonic का काम करती है |
Curd (दही )का use करके हम अपने बालों की care बहुत अच्छे से कर सकते हैं | Curd का use करके अनेक hair mask बनते हैं | जो बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं | जिनमें से कुछ hair mask इस प्रकार से हैं :-
Curd (दही )का use करके हम अपने बालों की care बहुत अच्छे से कर सकते हैं | Curd का use करके अनेक hair mask बनते हैं | जो बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं | जिनमें से कुछ hair mask इस प्रकार से हैं :-
Curd And Methi Mask
एक कटोरी दही में एक से डेढ़ चम्मच methi powder मिलाकर उसे अपने बालों में root से tip तक apply करें |
और एक घंटे के बाद पानी से अपने hair wash करें | ऐसा करने से बालों की dandruff खत्म हो जाती है | और बालों का झड़ना भी बंद होता है |
और एक घंटे के बाद पानी से अपने hair wash करें | ऐसा करने से बालों की dandruff खत्म हो जाती है | और बालों का झड़ना भी बंद होता है |
Curd And Reetha, Amla, Shikakai Mask
इस mask को बनाने के लिए एक कटोरी दही में दो चम्मच रीठा ,आवँला और शिकाकाई का powder मिलायें |
फिर इस hair mask को अपने बालों में अच्छी तरह से apply कर लें | और एक घंटे के बाद पानी से अपने बालों को धो लें | इस hair mask का use करने से बाल काले और घने होने लगते हैं |
फिर इस hair mask को अपने बालों में अच्छी तरह से apply कर लें | और एक घंटे के बाद पानी से अपने बालों को धो लें | इस hair mask का use करने से बाल काले और घने होने लगते हैं |
Curd And Multani Mitti Mask
Multani Mitti for Hair Care |
इस hair mask के लिए एक कटोरी दही में आधी कटोरी मुल्तानी मिट्टी मिलाकर कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें | जिससे की मुल्तानी मिट्टी अच्छी तरह से दही को सोख ले |
फिर इसके बाद इस hair mask को अपने बालों में लगा लें | और 40 से 45 मिनट के बाद पानी से अच्छी तरह से अपने बालों को धो लें | इस hair mask से बाल soft और smooth हो जाते हैं |
फिर इसके बाद इस hair mask को अपने बालों में लगा लें | और 40 से 45 मिनट के बाद पानी से अच्छी तरह से अपने बालों को धो लें | इस hair mask से बाल soft और smooth हो जाते हैं |
5. Onion And Garlic For Hair Care
Onion (प्याज़) और garlic (लहसुन ) खाने का तो स्वाद बढ़ाते ही हैं | और इसके अलावा प्याज़ और लहसुन हमारे बालों को भी बहुत अच्छी तरह से पोषित करते हैं |
बालों के लिए प्याज़ और लहसुन का एक smooth paste बनायें | और फिर इस paste को अपने बालों में root से tip तक अच्छी तरह से लगा लें |
या फिर प्याज़ व लहसुन को घिसकर उसका रस निकाल लें और तेल की तरह उसे अपने बालों में भी लगा सकते हैं | और 30 - 40 मिनट के बाद अपने hair को किसी mild shampoo से wash करें |
ऐसा करने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है | और बाल बहुत silky , smooth और काले होने लगते हैं |
बालों के लिए प्याज़ और लहसुन का एक smooth paste बनायें | और फिर इस paste को अपने बालों में root से tip तक अच्छी तरह से लगा लें |
या फिर प्याज़ व लहसुन को घिसकर उसका रस निकाल लें और तेल की तरह उसे अपने बालों में भी लगा सकते हैं | और 30 - 40 मिनट के बाद अपने hair को किसी mild shampoo से wash करें |
ऐसा करने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है | और बाल बहुत silky , smooth और काले होने लगते हैं |
6. Banana For Hair Care
Banana हमारे बालों को healthy बनाने का एक बहुत अच्छा श्रोत है | बालों के लिए एक पके हुए केले को लेकर उसे अच्छी तरह से mash कर लें |
उसमे एक चम्मच honey मिलाकर उसे अपने बालों पर apply करें | और आधे घंटे के बाद अपने बालों को पानी से अच्छी तरह से धो लें | ऐसा करने पर रूखे -सूखे ,निर्जीव बालों में एक नयी चमक आ जाती है |
उसमे एक चम्मच honey मिलाकर उसे अपने बालों पर apply करें | और आधे घंटे के बाद अपने बालों को पानी से अच्छी तरह से धो लें | ऐसा करने पर रूखे -सूखे ,निर्जीव बालों में एक नयी चमक आ जाती है |
7. Trim Your Hair
बालों की proper care करने के लिए समय - समय पर बालों की trimming करवानी भी जरूरी होती है | जिससे की बाल अच्छी तरह से grow करें |
8. Do not Comb Wet Hair
हमें कभी भी गीले बालों में comb नहीं करना चाहिए | क्योंकि गीले बालों की जड़ें कमज़ोर होती हैं | और गीले बालों में comb करने पर बाल टूटने लगते हैं |
9. Do not Use Hair Dryer
अपने गीले बालों को सुखाने के लिए कभी भी hair dryer का use नहीं करना चाहिए | क्योंकि ऐसा करने पर बाल कमज़ोर हो जाते हैं | और बालों की natural चमक भी चली जाती है |
10. Good Diet For Hair Care
बालों की अच्छी care करने के लिए बालों के बाहरी उपचार के साथ -साथ बालों का अंदर से भी पोषित होना बहुत ज़रूरी होता है |
अतः बालों के लिए एक अच्छी diet का होना भी बहुत आवश्यक है | और एक अच्छी diet में प्रोटीन ,विटामिन ,आयरन आदि उपयुक्त मात्रा में होते हैं | जो बालों को अंदर से पोषण देकर मजबूत और सुन्दर बनाते हैं |
अतः बालों के लिए एक अच्छी diet का होना भी बहुत आवश्यक है | और एक अच्छी diet में प्रोटीन ,विटामिन ,आयरन आदि उपयुक्त मात्रा में होते हैं | जो बालों को अंदर से पोषण देकर मजबूत और सुन्दर बनाते हैं |
तो ये थे 10 Natural Golden Tips for Hair Care इन golden tips को use करके अपने रूखे -सूखे बेज़ान बालों को सुन्दर और चमकदार बनायें |
दोस्तों स्वस्थ रहो , स्वस्थ खाओ और ख़ुशहाल रहो |
आपको मेरा ये blog कैसा लगा ? Comment box में comment करके जरूर बतायें | और अगर आपको मेरा ब्लॉग पसन्द आये तो उसे like करें ,subscribe करें और अपने family , friends और relatives को share करें ,धन्यवाद |
आपको मेरा ये blog कैसा लगा ? Comment box में comment करके जरूर बतायें | और अगर आपको मेरा ब्लॉग पसन्द आये तो उसे like करें ,subscribe करें और अपने family , friends और relatives को share करें ,धन्यवाद |
Nice article,i am from u.p,g good work.
ReplyDelete