Skip to main content

Benefits of Aloe vera for our health,skin and hair

Benefits of Aloe vera for our health, skin and hair

Hello Friends,कैसे हैं आप ?आशा करती हूँ अच्छे ही होंगे | चलो आज मै आपको अपने health and beauty tips के पिटारे में से एक और अद्धभुत चीज़ के बारे में बताती हूँ |

जो हमारी health ,skin और hair के लिए काफी उपयोगी है | आज मै आपको एलोवेरा के फायदों के बारे में बताऊँगी कि एलोवेरा हमारे लिए सृष्टि का दिया हुआ नायाब तोहफा है |
Benefits of Aloe vera for our health,skin and hair
Benefits of Aloe vera for our health, skin and hair

Benefits of Aloe vera for our health

  1. अगर किसी के कान में दर्द हो या फिर किसी का कान बहता हो ,तो उसके कान में एलोएवेरा की leaf को काट कर उसका रस कान में डालने से काफी फायदा मिलता है | 
  2. एलोएवेरा रस की 3 -4 चम्मच सुबह नियमित  खाली पेट लेने से शुगर के मरीज़ को काफी लाभ मिलता है | 
  3. एलोवेरा रस हमारे blood को  साफ़ करता है | जो हमारे शरीर में  फोड़े -फुंसियों को होने से रोकता है और अगर फोड़े -फुंसी हो गए हैं तो उन पर aloevera को  मलहम की तरह भी लगाया जा सकता है | 
  4. एलोएवेरा हवा को भी शुद्ध करता है |  अगर हम एलोएवेरा का plant अपने घर -आँगन या फिर balcony में लगा लें तो ये हमारे घर की हवा को शुद्ध कर देता है जिससे हमें शुद्ध -ताज़ी हवा मिलती है जो हमारे फेफडों के लिए लाभदायक होती है | 
  5. एलोएवेरा का रस नपुंसकता को भी दूर करता है | 

Benefits of Aloe vera for our Skin

Benefits of Aloe vera for our skin
Benefits of Aloe vera for our skin 

एलोएवेरा वैसे तो हमारे पूरे शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है लेकिन skin पर खासतौर पर face पर इसका काफी अच्छा result आता है | तो आज मै आपके साथ एलोवेरा के कुछ ऐसे नुस्खे share करुँगी जो आपके बहुत काम आएंगे | 
  1. Aloevera को हम अपने face पर cleanser के तौर पर use कर सकते हैं | सबसे पहले एक एलोएवेरा की leaf को लेकर उसे लम्बाई में काटें और फिर उससे निकलने वाले gel से  अपने face पर थोड़ी देर massage करने के बाद रुई से अपना face साफ़ करें | 
  2. एलोएवेरा से spotless  skin पाने के लिए  एक साफ़ बर्तन में alovera gel ले फिर उसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर एक अच्छा सा paste बना कर उसे 15 मिनट के लिए अपने face पर लगा कर रखें और फिर हल्के हाथ से massage कर के अपने face  को पानी से धो दें | 
  3. एलोवेरा के रेगुलर use से face की skin टाइट और wrinkle फ्री हो जाती है | 
  4. एलोएवेरा को किसी भी face pack में मिलाकर लगाने से उसका effect बढ़ जाता  है | 
  5. Glowing skin पाने के लिए एलोएवेरा gel को गुलाब जल और glycirine के साथ मिलाकर अपने face पर रातभर लगा कर छोड़ दें और फिर सुबह उठकर गुनगुने पानी से अपना मुँह धोएं | एलोएवेरा हमारी skin को  moisturise करने का भी काम करता है | 
  6. एलोएवेरा का एक बहुत अच्छा use skin के जल जाने पर भी होता है ,अगर कहीं पर skin  जल जाए तो तुरंत उस जगह पर एलोवेरा को काट कर लगा देना चाहिए | इससे जली हुई जगह पर ठंडक मिलती है और जले हुए का निशान भी नहीं पड़ता है | 

Benefits of Aloe vera for our Hair

Benefits of Aloe vera for our Hair
                                      Benefits of Aloe vera for our Hair

एलोवेरा हमारी health और skin के साथ- साथ बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है | आइये देखते हैं कि कैसे एलोएवेरा हमारे बालों के लिए उपयोगी होता है | 
  1. एलोएवेरा के जेल को अगर हम अपने सिर की scalp में massage करें और पूरी रात उसे लगा रहने दें और अगले दिन अपने बालों को धो दें तो इस तरह डैंड्रफ में फायदा मिलता है | 
  2. एलोवेरा के regular use से हम अपने बालों का झड़ना काफी हद तक कम कर सकते हैं | 
  3. एलोएवेरा से समय से पहले सफ़ेद हुए बाल सफ़ेद होने रुक जाते हैं और बाल काले होने लगते हैं | 
  4. एलोएवेरा को नियमित रूप से लगाने से बाल बढ़ने लगते हैं और घने हो जाते हैं | 
  5. एलोएवेरा का अगर मास्क बनाकर अपने बालों में लगायें तो बाल बहुत ज्यादा silky ,shiny और smooth हो जाते हैं एलोवेरा का मास्क बनाने के लिए एलोवेरा gel में एक चम्मच  olive oil  और दो -तीन चम्मच दूध मिलाकर मास्क बनायें और आधे घंटे के लिए उसे अपने बालों में लगा रहने दें | फिर किसी mild shampoo से अपना सिर  धो लें | 


तो ये थे  Benefits of Aloe vera for our health,skin and hair एलोएवेरा हमारे पूरे शरीर के लिए बहुत  उपयोगी  होता है | आज ही अपने घर में एलोएवेरा का एक plant लगायें और उससे होने वाले फायदों का लाभ उठायें |
           
                             दोस्तों स्वस्थ रहो ,चमकते रहो और स्वस्थ जियो | 

आपको मेरा blog कैसा लगा ? Comment box में  comment करके बतायें | और अगर आपको मेरा blog पसंद आया तो इसे  like करें और अपने family , friends और relatives को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें  ,धन्यवाद |

Comments

Popular posts from this blog

Best and Effective Home Remedies to Get Rid of Head Lice

Best and Effective Home Remedies to Get Rid of Head Lice Hello Friends, आज मैं अपने इस blog में Head lice   के बारे में लिख रही हूँ | जिस की वजह से अक्सर छोटे बच्चों की mothers बहुत परेशान रहती हैं |  बच्चे स्कूल में अपने friends के साथ अक्सर सिर से सिर मिलाकर बैठते हैं या साथ - साथ खेलते हैं | और इस तरह से जिस किसी के बालों में जुएँ होती हैं तो वो दूसरे बच्चे के सिर में आसानी से चली जाती हैं | अगर कोई अपने बालों की proper  care नहीं करते या बालों को सही ढंग से wash नहीं करते हैं तब भी Head Lice   की problem हो जाती है | और एक बार जुएँ हो जाने पर वो आसानी से नहीं जाती हैं एक बच्चे के सिर  में जुएँ होने पर घर के दूसरे बच्चों और दूसरे family memebers भी जल्द ही इसकी चपेट में आ जाते हैं | जुएं हो जाने पर सिर में बहुत तेज़ खुजली होती है |  कभी -कभी तो खुजली इतनी बढ़ जाती है | कि सिर में जख्म भी हो जाते हैं | घर के बाहर अगर बच्चा अपने सिर में खुजली करता है तो शर्मिन्दगी भी feel होती है | जुएँ बहुत तेजी से फैलती हैं | अर्थात  जो बड़ी जुएँ होती हैं...

Home Remedies For Weight Loss Without Exercise And Without Dieting

Home Remedies For Weight Loss Without Exercise And Without Dieting Hello Friends, आजकल मोटापा एक बहुत ही भयंकर समस्या का रूप लेता जा रहा  है | क्योंकि मोटापा आने पर और भी कई बीमारियाँ साथ में आ जाती हैं | इसलिए हर कोई चाहता है  की वो fit रहे | लेकिन एक बार weight बढ़ जाने पर उसे कम करना एक बहुत ही मेहनत का काम होता है | Weight बढ़ने के अनेक कारण हो सकते हैं | जैसे अधिक तला -भुना खाना , junk food खाना,सही समय पर न खाना ,overeating करना , खाना खाते ही सोना ,लेटना या बैठे रहना, पानी कम पीना , physical activity न करना आदि और भी बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से weight बढ़ना शुरू होता है तो बढ़ता ही चला जाता है | Weight कम करने के लिए  सबसे पहले दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है | क्योंकि अक्सर हम चाहते तो हैं की हमारा weight कम हो जाये पर उसके लिए कुछ करते नहीं हैं | और ये सोचते रहते हैं की कल से तो पक्का ही weight कम करने की लिए कुछ न कुछ जरूर ही करेंगे | Home Remedies For Weight Loss Without Exercise And Without Dieting लेकिन कभी - कभी weight कम करने को लेकर इतना ज्य...

How to Improve Eye Sight Naturally at Home?

How to Improve Eye Sight Naturally at Home? Hello Friends , आज कल देखा गया है कि छोटे -छोटे बच्चों को ही चश्मा लग गया है | पहले के समय में  बड़े -बुजुर्ग भी बिना चश्मे के ही अख़बार आदि पढ़ लिया करते थे | ये सब उनके अच्छे खान -पान की वजह से होता था | फिर कुछ समय बाद 70 - 80 की उम्र के ही लोगों को चश्मा लगता था |  परन्तु अब छोटे बच्चों की eyesight भी बहुत weak हो रही है | ये सब आधुनिक जीवन शैली के कारण हो रहा है | जिसमें हम अपने बच्चों को पैदा होते ही हर तरह के गैजेट उपलब्ध करा रहे हैं | कभी अपनी मर्जी से कभी बच्चों की ज़िद पर | आज के time में स्कूल से मिलने वाले home work ,कोई भी circular आदि सब कुछ online ही हो गया है | जिस वज़ह से बच्चा सारे दिन इन गैजेट से ही चिपका हुआ रहता है | कभी पढाई के बहाने ,कभी game खेलने और कभी time pass के लिए ,पूरा दिन बच्चा कभी mobile ,कभी laptop और कभी टीवी पर ही रहता है | How to Improve Eye Sight Naturally at Home? जिससे की इनसे निकलने वाली rays से बच्चों की eyesight दिन प्रतिदिन कमजोर ही होती जा रही हैं |इसके साथ -साथ बच्चों का outdo...